बंद करे

रिछारिया बाबाजी मंदिर धनौरा

दिशा
श्रेणी धार्मिक

रिछारिया बाबाजी का मंदिर धनौरा:

सिवनी जिले के विकासखंड धनौरा में रिछारिया बाबा का बहुत ही प्रसिद्व, ऐतिहासिक एवं धार्मिक मंदिर है यहां पर दीपावली के बाद 15 दिन का बहुत बडा मेला भरता है। मेला में बहुत दूर-दूर से लोग आते है। यहां पर बडी-बडी दुकानें तथा झूला आदि लगते है। ग्रामीणजन मेला में खरीददारी करते है तथा रिछारिया बाबा का पूजन अर्चन भी करते है। जिनकी मन्नते पूरी हो जाती है, वह लोक मेला स्थल पर भंडारा भी करते है। मुख्य मंदिर में काले पत्थर की भगवान विष्णु की अष्टभुजी मूर्ति स्थापित है और मंदिर के आस-पास अन्य मूर्तियां भी स्थापित है। यह मंदिर पुरातत्व के महत्व को दर्शाता है मूर्तियां एवं अन्य अवशेष लगभग 10 वी शताब्दी के ऐसा पुरातत्व विभाग द्वारा वहां पर लिखा गया है। मंदिर के पास एक छोटा सा तालाब भी है जिसमें लोग स्नान करते है, इसके बाद मंदिर में पूजा करते है। कहा जाता है कि मूर्तियां एवं अन्य अवशेष मंदिर के पास स्थित तालाब से खुदाई में प्राप्त हुए थे। जिसे ग्रामीणों द्वारा वहीं स्थापित कर मंदिर बना दिया गया है। यह मंदिर आस्था का केन्द्र है। मंदिर में स्थित मूर्ति का नाम रिछारिया बाबा कैसे पडा इस विषय में कोई अधिक जानकारी प्राप्त नहीं होती।

फोटो गैलरी

  • रिछारिया बाबा मंदिर धनौरा
  • रिछारिया बाबा मंदिर धनौरा
  • रिछारिया बाबा मंदिर धनौरा

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर है

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेसन घंसौर है

सड़क के द्वारा

रिछारिया बाबा का मंदिर जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर बसे विकासखंड धनौरा से पश्चिम दिशा में दो किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पिपरिया नाई ग्राम से पश्चिम दिशा में सालीबाडा एवं ग्वारी ग्राम से होते हुए एक घाटी पार करने पर लगभग रिछारिया बाबा का मंदिर स्थित है। विकासखंड धनौरा से मंदिर की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। सिवनी जिला मुख्यालय से लगभग 60 कि.मी. की दूरी पर बसे विकासखंड लखनादौन से पूर्व दिशा में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे कहानी ग्राम से तथा लखनादौन से पूर्व दिशा में बसे ग्राम सिहोरा से भी रिछारिया बाबा के मंदिर स्वंय के वाहन से पब्लिक ट्रान्सपोर्ट से पहुंचा जा सकता है।