बंद करे

प्रशासनिक सेटअप

जिला प्रशासन, जिला कलेक्टर / जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सरकार के 50 से अधिक विभागों की एक इकाई है। जिले मे विभागीय कार्य हेतु प्रत्येक विभाग ने जिला स्तर पर एक वरिष्ठ अधिकारी को पदस्थ किया है। जिले मे 3 प्रमुख विभाग ,राजस्व, ग्रामीण विकास और पुलिस सीधे नागरिकों से जुड़े होकर  सेवाये प्रदाय करते है, इन विभागों के विभिन्न स्तरों मे निम्नानुसार अनुसार कार्यालय कार्यरत है।

1. राजस्व विभाग

कार्यालय कार्यालय प्रमुख
जिला कार्यालय कलेक्टर
राजस्व अनुभाग एसडीएम/डिप्टीकलेक्टर
तहसील तहसीलदार
राजस्व निरीक्षक मण्डल राजस्वनिरीक्षक
पटवारी हल्का पटवारी
ग्राम कोटवार

2. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

कार्यालय कार्यालय प्रमुख
जिला कार्यालय सीईओ ज़िला पंचायत
विकासखंड /जनपद सीईओ जनपद पंचायत
क्लस्टर (सैक्टर) नोडलअधिकारी
ग्राम पंचायत पंचायत सचिव

3. पुलिस विभाग

कार्यालय कार्यालय प्रमुख
जिला कार्यालय पुलिस अधीक्षक
पुलिस अनुभाग एसडीओपी/उप पुलिस अधीक्षक
थाना थानाप्रभारी
चौकी उप /सहायक निरीक्षक