सिद्धघाट तहसील केवलारी
दिशाश्रेणी धार्मिक, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
सिद्धघाट तहसील मुख्यालय केवलारी से लगभग 15 कि.मी. की दूरी पर बैनगंगा नदी पर स्थित सिवनी जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जो ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत (गंगाटोला) अंतर्गत सिवनी-मण्डला राज्यमार्ग से दांयी ओर लगभग 3 कि.मी. अंदर की ओर स्थित है। सिद्धघाट में बैनगंगा नदी के मध्य में एक सिद्धबाबा (शिव जी) का मंदिर है जो बडी-बडी चट्टानों के उपर स्थित है, जहां से बैनगंगा नदी का पहाड-चट्टानों के मध्य नदी-जल का तीव्र प्रवाह एवं दोंनो ओर घने वन अद्भुत विहंगम दृष्य का बनाते है। अपनी विशेष स्थलाकृति के कारण सिद्धघाट सिवनी का भेडाघाट भी कहलाता है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर है
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेसन नैनपुर है
सड़क के द्वारा
तहसील मुख्यालय केवलारी से लगभग 15 कि.मी. की दूरी पर बैनगंगा नदी पर स्थित सिवनी जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जो ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत (गंगाटोला)