बंद करे

परिवहन

1)परिवहन कार्यालय का प्रमुख कार्य राजस्‍व संग्रहण है।
2) जिले में अवैध परिवहन रोके जाने के लिये समय समय पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाता है।
3)परिवहन कार्यालय मे 16 वर्ष पूर्ण कर चुके बालक/बालिकाओ के ड्रायविंग लायसेंस 50 CC सर्व प्रथम शिक्षार्थी लायसेंस एक माह के बाद स्थायई लायसेसं बनाये जाते है।
4) परिवहन कार्यालय में 18 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत आवेदकों को शिक्षार्थी उपरांत स्था्ई लायसेंस जारी किये जाते है।
5) लायसेंस से संबंधित समस्ते कार्य संपादित किये जाते है।
6) सडक सुरक्षा सप्तातह के माध्यसम से जागरूक रैली निकाल कर लोगों को यातायात से नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतू प्रेरित किया जाता है। साथ ही कैम्पक लगाकर निर्धारित शुल्क जमा कराकर शिक्षार्थी लायसेंस उसी दिन जारी किये जाते है।
7) सिवनी जिले में खवासा के पास परिवहन चेक पेास्‍ट स्थित है जहाॅ से गुजरे वाले वाहनों के समस्‍त दस्‍तावेज चेक किये जाते है। पूर्णतया कम्‍प्‍यूराईज एवं CCTV कैमरे की निगरानी में संचालित है। यहाॅ आने वाले वाहनों की निगरानी 24 घंटे लगातार की जाती है।
परिवहन विभाग द्वारा शिक्षार्थी लायसेंस स्थाई लायसेंस, हेवी ट्रासपोर्ट व्हीकल के लायसेंस चालक परिचालक लायसेंस दो पहिया, चार पहिया वाहन समस्त व्‍यवसायिक गैर व्‍यवसायिक यान का पंजीयन फिटनेस परमिट स्वामित्‍व अंतरण संबंधी समस्त कार्य नियमानुसार किये जाते है।”