आदिमजाति कल्याण विभाग म.प्र. शासन के आयुक्त महोदय पर्यवेक्षण में कार्यकर्ता जिला स्तर पर आदिमजाति प्रशासन के प्रमुख कलेक्टर होते है, उनकी सहायता के लिए जिला स्तर के सहायक आयुक्त, पदस्थ है उनकी सहायतार्थ शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हेतु सहायक संचालक (शिक्षा), विभागीय योजनाओं के पर्यवेक्षण, छात्रावास-आश्रम के निरीक्षण हेतु क्षेत्र संयोजक, मण्डल संयोजक स्तर के अधिकारी एवं लिपकीय कर्मचारी यथा कनिष्ठ लेखाधिकारी, लेखापाल, सहायक गे्रड 2, सहायक गे्रड 3 पदस्थ है। आदिवासी विभाग का मुख्य कार्य 5 आदिवासी विकासखण्डों में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक शालाओं का संचालन, मेघावी आदिवासी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा एवं खेल प्रतिभा के बढाने हेतु एकलव्य विद्यालय एवं जिला खेल परिसर का संचालन किया जा रहा है। आदिवासी वर्ग की छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना, सुदूर ग्रामों में रहने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को गणित/विज्ञान संकाओं में अध्ययन हेतु जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्रों की स्थापना, महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को गंभीर रूप से पीड़ित होने पर/मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कार देना, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के व्यक्ति को आर्थिक संकटापन्न योजना अंतर्गत राहत देना, अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह योजना अंतर्गत संवर्ण युवक अथवा युवती द्वारा अनुसूचित जाति की युवती अथवा युवक से विवाह करने पर ऐसे दम्पत्तियों को पुरस्कार रूप से राशि 2.00 लाख, अस्पृश्यता निवारण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार, अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी को प्रोत्साहन, अनुसूचित जाति/जनजाति बस्तियों में पहुंच मार्ग का निमार्ण, मरम्मत, सडक पुल पुलियों का निमार्ण, पक्की नालियों का निर्माण, सामुदायिक भवन, पेयजल व्यवस्था, पंपों का उर्जीकरण, गुमटियों का निर्माण कार्य, र्मेिडकल काॅलेज, आई.आई.टी. एन.आई.टी. भारतीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लेने पर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन, नेतृत्व विकास शिविर अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर 1 छात्र 1 छात्रा को गणतंत्र दिवस समारोह में भोपाल में सम्मिलित कर अतिथि से मुलाकात कराई जाकर शैक्षणिक सामाग्री प्रदान करना, अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक पुनर्वास एवं राहत अंतर्गत शारिरिक, सांपतिक व सामाजिक रूप से उत्पीडन किये जाने पर शासन के नियमानुसार राहत प्रदान करना, सिवनी जिले में 5 आदिवासी विकासखण्डों में 5 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं 5 विकासखण्ड अधिकारी कार्यरत है, इनके अधीन जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग एवं आदिमजाति विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, 5 विकासखण्डों में कार्यरत शैक्षिक अमलों के स्थापना, वेतन भत्ते का भुगतान एवं विकासखण्ड अंतर्गत संचालित छात्रावास/आश्रमों का निरीक्षण तथा स्थापना संबंधी कार्य विकासखण्ड अधिकारी द्वारा किया जाना.